आगरा। 2016 में लॉटरी के माध्यम से मकान आवंटित हो जाने के बाद भी आज कई गरीब पात्र लोगों को घर उपलब्ध नहीं हो पाया है। आज भी यह लोग अपने घर के लिए दर दर भटक रहे है। इस समस्या समाधान के लिए शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष हाजी ज़मील उद्दीन के नेतृत्व में पीड़ित लोगों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। कार्यवाहक शहर अध्यक्ष हाजी जमीलुद्दीन ने जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में ज़िलाधिकारी के नाम ADM वित्त को ज्ञापन सौपा और इन पात्र गरीबों को घर उपलब्ध कराने की मांग उठाई।
कार्यवाहक अध्यक्ष ने बताया कांशीराम योजना के फ़ार्म 2010 में जमा किये गए और 2016 में लॉटरी के माध्यम से लोगों को मकान आवंटित किए गए। उसकी धनराशि भी लभार्थियों द्वारा जामा कर दी गयी है मगर 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस योजना में आवंटित पात्र लोगों को क़ब्ज़ा नहीं मिल पाया है। स्थिति जस की तस बनी हुई है जिससे लभार्थियों का जीवन यापन बहुत कष्ट में गुज़र रहा है क्योंकि अधिकांश परिवार ग़रीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोग किराए के मकानो में रह रहे है जिसका किराया उन पर भारी पड़ रहा है।
कांग्रेस के कार्यवाहक शहर अध्यक्ष ने ज्ञापन के माध्यम से माँग की है कि जल्द से जल्द इन लाभार्थियों को उनके मकानों पर क़ब्ज़ा दिलाया जाए अन्यथा कांग्रेस इनको ख़ुद जाकर क़ब्ज़ा दिलाएगी।
इस दौरान हाजी ज़मील उद्दीन कुरेशी कार्यवाहक शहर अध्यक्ष कांग्रेस, युवा कांग्रेस अध्यक्ष नदीम नूर, मौ. सलमान, राशिद, नंद किशोर, अदनान कुरेशी आदि लोग उपस्थित रहे।