Home » एसएसटी संसोधन एक्ट के ख़िलाफ़ हुआ प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर भी बोला हमला

एसएसटी संसोधन एक्ट के ख़िलाफ़ हुआ प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर भी बोला हमला

by pawan sharma

आगरा। वैश्य समाज ने आगरा शहर से एक देश और एक कानून की मांग को लेकर एक अभियान की शुरुआत कर दी है। वैश्य समाज के लोगों ने कमलानगर श्रीराम चौक से बल्केश्वर चौक तक जान चेतना रैली का आयोजन किया। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के आवाहन पर इस रैली में समाज के महिला और पुरुषों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सभी लोग हाथो में काली पट्टी बांध कर एससी एसटी एक्ट संसोधन को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश भी जाता रहे थे।

परिषद के पदाधिकारियों का कहना था कि अगर देश में एक देश एक कानून लागू नहीं हुआ तो पूरे देश का वैश्य समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा।
एक देश और एक कानून की मांग कर रहे सभी लोगों के हाथों में तख्तियां थी जिस पर एससी एसटी एक्ट एक्ट को निरस्त करने, देश को जात पात में न बांटने, और जिसका वोट उसी पर चोट जैसे स्लोगन लिखे हुए थे। इन स्लोगन के माध्यम से वैश्य समाज के लोगों ने केंद्र सरकार पर अपना निशाना साधा।

परिषद के पदाधिकारियों का कहना था कि केंद्र सरकार ने वोट बैंक के खातिर एससी एसटी एक्ट पर आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लोकसभा और राज्यसभा में बदल दिया है। केंद्र सरकार ने 15 फीसदी दलित आवादी के लिए 85 % आबादी की भावनाओं को दर किनार कर दिया है। इसलिये एक देश एक कानून की मांग की है।

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने साफ कहा है कि अगर एक देश एक कानून की मांग पर सरकार ने ध्यान नही दिया तो पूरे देश का वैश्य समाज सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होगा।

Related Articles

Leave a Comment