324
आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला फतुरी घाट में स्थित कबाड़ी की गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। पीड़ित ने क्षेत्र के ही कुछ लोगों पर साजिश के तहत रंजिशन आग लगाने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि क्षेत्र के ही कुछ लोग गोदाम के नजदीक ही आतिशबाजी जला रहे थे। जिनसे कई बार वहां आतिशबाजी चलाए जाने की मनाही की गई थी लेकिन वे नहीं माने।
आग की सूचना पर आसपास के लोग जमा हो गए जो अपने प्रयासों से आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे। वही सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंच गई जिन्होंने बमुश्किल आग पर काबू पाया। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में आग पर काबू पाया तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित अब स्थानीय थाने में पड़ोस के असामाजिक तत्वों पर मुकदमा दर्ज कराने की बात कह रहा है।