383
आगरा। थाना रकाबगंज के साईं की तकिया चौराहे पर मामूली बात को लेकर सवारी और टेंपो चालक में मारपीट हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची रकाबगंज पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया।
रविवार देर शाम थाना क्षेत्र के साईं की तकिया चौराहे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब ऑटो चालक और सवारी के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से मारपीट होने लगी और जमकर लात घूंसे चले। सूचना मिलने पर पहुंची थाना रकाबगंज पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया।
इस दौरान पुलिस कर्मियों को लाठियां भी भांजनी पड़ी। मौके से टेंपो चालक समेत 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया। पुलिस गिरफ्त में लिए लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।