
आगरा। स्पा सेंटर में पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद जानलेवा हमले में दर्ज मुकदमे में पुलिस ने कार्यवाही कर दी है। इस मामले में एक युवक सहित कई युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
ताजगंज थाना क्षेत्र के फतेहाबाद रोड पर संचालित वेलकम केरला आयुर्वेदिक स्पा सेंटर में बीते दिनों पति पत्नी के बीच विवाद का मामला सामने आया था। अपने पति को स्पा सेंटर के अंदर दूसरी युवतियों के साथ देखने पर बौखलाए पत्नी ने हंगामा किया था। आरोप था कि इस दौरान स्पा सेंटर के संचालक ने अन्य युवतियों के साथ मिलकर अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा था। जिससे उसके गंभीर चोटें आई थी। इस मामले में पीड़िता पत्नी मीनू ने अपने पति और स्पा सेंटर के संचालक सहित कई युवतियों पर थाना ताजगंज में जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया था। जानलेवा हमले के आरोपी और स्पा सेंटर संचालक सहित मुकदमे में नामजद युक्तियों पर कार्यवाही कर दी गई है। मंगलवार की देर रात ताजगंज पुलिस ने बंटू नामक एक युवक और कई युवतियों को हिरासत में लिया है। मगर अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाले और स्पा सेंटर संचालक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है जिसको लेकर पीड़िता मीनू में आक्रोश है।
इस मामले में सीओ सदर उदय राज का कहना था कि फतेहाबाद रोड पर संचालित वेलकम केरला आयुर्वेदिक स्पा सेंटर सेंटर के संचालक का पत्नी से विवाद के चलते ताजगंज थाने में मुकदमा दर्ज था। जिसमें पुलिस ने कार्यवाही कर दी है और मुख्य आरोपी को मुख्य फरार आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही हैं।
स्पा सेंटर के अंदर पति पत्नी और वो के बीच का विवाद कोई पहला नहीं है। इससे पहले भी इस तरीके के विवाद सामने आते रहे हैं और ताजनगरी आगरा के फतेहाबाद रोड पर अवैध रुप से संचालित सपा सेंटर पर भी समय-समय पर कार्यवाही होती रही है।
Be the first to comment