319
आगरा। शुभ संकल्प सेवा समिति की ओर से निर्धन मरीजों के लिए नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मरीजों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। नेत्र चिकित्सक ललित कुमार ने मरीजो के दाँतो की जांच की। नेत्र चिकित्सक का कहना था कि आजकल खानपान में हो रहे बदलाव से लोगो के दांत जल्दी खराब हो रहे हैं। वहीं तम्बाकू से दाँतो में कैंसर भी बढ़ रहा है।
समाजसेवी मुरारीलाल का कहना था कि संस्था समय समय पर ऐसे शिविर लगाकर निर्धन-गरीब मरीजों की मदद कर रही है। आज भी करीब 30 मरीजो की निशुल्क जांच कराई गयी है और निशुल्क परामर्श दिया गया है।