Home » शादी के खर्चे से बचने को मामा ने ही रचा भांजे के अपहरण की साज़िश

शादी के खर्चे से बचने को मामा ने ही रचा भांजे के अपहरण की साज़िश

by admin

मथुरा। हाइवे थाना क्षेत्र के पुष्प विहार फेस 2 से 18 अगस्त को गायब हुए तीन साल के बच्चे को मथुरा पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कई टीमों और सर्विलांस टीम के प्रयास से मथुरा पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर दिया है। अमन के सकुशल बरामद होने से जहां पीड़ित परिवार के लोग खुश हैं तो वहीं दुख इस बात का है कि पीड़िता के भाई ने ही उसके पुत्र का अपहरण कराया था। अमन की सकुशल बरामदगी को लेकर मथुरा पुलिस की ओर से एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें इस पूरे मामले का खुलासा किया गया, साथ ही इस मामले के मुख्य षड्यंत्र करता को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी सुरेश की पत्नी की बहन शादी समारोह में शामिल होने के लिए पंजाब से आई थी जिसका 3 वर्षीय पुत्र घर के बाहर से खेलते समय अचानक गायब हो गया था। उसका मुकदमा भी पंजीकृत हुआ था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले मामले को गंभीरता से लेते हुए कई टीमों का गठन कर लगातार दबिशें दी जा रही थी। शुक्रवार को सर्विलांस टीम की मदद से अमन को को गरुण गोविन्द नगर के पास सुनसान जगह से सकुशल बरामद किया गया।

प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्त सुरेश की पुत्रियों की लगुन धाना गांव मे जानी थी। शादी के खर्चे से बचने व बिना खर्च शादी करने के लिए यह पूरा षडयन्त्र रचा गया था। जिसमें तीन अन्य लोग भी शामिल है। दबिश के दौरान यह अभियुक्त पुलिस को देख बच्चे को छोडकर फरार हो गये थे, जिनकी धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं –

फ़रार अभियुक्त

1. सुरेश पुत्र रामस्वरूप शर्मा नि0 पुष्प विहार फेस 2 एटीवी के पीछे थाना हाइवे मथुरा।
2. महावीर पुत्र रामस्वरूप शर्मा नि0 पुष्प विहार फेस 2 एटीवी के पीछे थाना हाइवे मथुरा।
3. कान्हा उर्फ कृष्णा पुत्र टीकम नि0 जोनई चौकी जैत थाना वृन्दावन मथुरा।
4. गिर्राज प्रसाद पुत्र मोतीराम नि0 ग्राम गणेशरा थाना हाइवे मथुरा।

Related Articles

Leave a Comment