Home » शहरभर में चला संघन चेकिंग अभियान

शहरभर में चला संघन चेकिंग अभियान

by pawan sharma

आगरा। शनिवार देर रात वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक के नेतृत्व मे पूरे शहर भर मे एक ग्रांड चैकिंग अभियान चलाया गया।इस रूटीन चैकिंग अभियान के दौरान निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुये हर संदिग्ध गतिविधी पर नजर रखी जा रही है। हर थाना क्षेत्र मे पोइंट बना कर ग्रांड चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इस चैकिंग अभियान के दौरान दो और चार पहिया वाहनो की कड़ी सतर्कता से चैकिंग की गयी। चार पहिया वाहनो की डिग्गियो को भी खोल कर चैक किया गया। पुलिस ने हर आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियो की तलाशी भी ली। वहीं पुलिस ने दो पहिया वाहनो के चालान काट के कई गाडियों को सीज भी किया।

देर रात चली चैकिंग के दौरान पालीवाल पार्क चेक पोस्ट पर पुलिस को दो युवकों से चार लाख पचास हजार रुपए की नगदी मिली है। कहीं चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए पैसे को ले जाया जा रहा हो इसी शक के आधार पर जांच के लिए थाना हरीपर्वत पुलिस ने रुपयों को ज़ब्त कर इनकम टैक्स विभाग को सूचना दे दी है।

इस तरह लगातार चैकिंग से अपराधियों के हौसलें जरूर पस्त होते है और क्राईम भी कंट्रोल नजर आता है।

Related Articles

Leave a Comment