मेक्सिको के अधिकारियों के मुताबिक मेक्सिको के दक्षिणी समुद्री तट पर शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप में मरन वालों की संख्या बढ़कर 261 हो गई है.मेक्सिको के राष्ट्रपति ने कहा है कि दक्षिणी समुद्री तट पर यह सदी का सबसे तगड़ा झटका है. भूकंप से बुरी तरह प्रभावित टैबेस्को, वहाका और चियापस में बड़े पैमाने पर राहत कार्य जारी है. कई जगहों पर लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.
मून ब्रेकिंग एक ऐसा न्यूज़ चैनल है जिसकी कोशिश हर ख़बर या घटना की जानकारी पूरी सत्यता के साथ और जल्द से जल्द आप तक पहुँचाने की है। मून ब्रेकिंग की शुरुआत सितम्बर 2017 से हुई है। मून ब्रेकिंग आपको नेट के जरिये देश-दुनिया, क्राइम, राजनीति, लाइफस्टाइल और मनोरंजन आदि से जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध करायेगा। साथ ही किसी घटना पर प्रतिक्रिया देने या आपकी आवाज़ बुलंद करने के लिए मून ब्रेकिंग एक साझा मंच भी प्रदान करता है।
Be the first to comment