
आगरा। वार्ड नंबर 29 पर सुबह से ही घमासान मचा हुआ है। मतदाताओं को मतदान स्थल पर जाने से रोक जा रहा था और यह सब पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में होता रहा। इतना ही नहीं इस वार्ड से बसपा प्रत्याशी के घर पर भी असामाजिक तत्वों ने उपद्रव मचाया। किसी तरह से प्रत्याशी ने अपनी जान बचाई।
इस पूरे घमासान को लेकर कांग्रेसियों ने भी मोर्चा खोला है। उनका कहना था कि यह सीट एससी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया के लिए नाक का सवाल बन गयी है। क्योंकि अजय कठेरिया इस वार्ड से चुनावी मैदान में है। बताया जाता है कि एस.सी. आयोग के चेयरमैन के हस्तक्षेप के बाद ही अजय कठेरिया को यह सीट मिली है। इसलिये इस सीट को जीतने के लिए वो किसी भी हद तक जा सकते है।
इस पूरे मामले को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसियो से ने मून ब्रेकिंग से वार्ता की और रामशंकर कठेरिया की पोल खोली। इतना ही नहीं वरिष्ठ कांग्रेसी ओम शर्मा ने इसे सत्ता की हनक बताया और चुनाव् निरस्त करने की मांग की।
रिपोर्ट – सतेंद्र कुमार, आगरा
Be the first to comment