
गोण्डा। उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में गुजर रहे कैबिनेट मंत्री के काफिले के चपेट में आने से 6 साल के एक मासूम की मौत हो गयी। इतना ही नहीं काफिले से बच्चे के टकराने के वाबजूद मंत्री का काफिला नहीं रुका और चलता चला गया। इस घटना से क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश फ़ैल गया और लोगों ने गुस्से में रास्ता जाम कर दिया।
जानकारी के मुताबिक गोण्डा के कर्नलगंज क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का काफिला परसपुर गाँव की ओर जा रहा था तभी गोसाईपुरवा गाँव का एक छोटा लड़का कार की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। इस घटना से जहाँ परिवार में कोहराम मच गया तो वही क्षेत्रीय लोगों में रोष है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में यह मामला आने के बाफ योगी ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए पुलिस महानिदेशक को पूरी रिपोर्ट तलब कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने के निर्देश दिये जबकि परिवार को 5 लाख का मुआवजा देने का अधिकारीयों को निर्देश दिया।
Be the first to comment