फतेहाबाद। सेंट आर एल इण्टर कॉलेज में बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओ फतेहाबाद कुलदीप सिंह राजपूत पहुचे। विद्यालय के छात्रों के साथ माँ सरस्वती जी का जन्म उत्सव मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने सरस्वती माँ की पूजा अर्चना कर की जिसके बाद छात्राओ ने सरस्वती वंदना पेश की।
मुख्य अतिथि कुलदीप सिंह राजपूत ने बताया की आज के दिन ज्ञान दाहिनी माँ सरस्वती जी का जन्म हुआ और बसंत ऋतू की शुरुआत हुई। आज के दिन लोग पीले वस्त्र धारण कर पीले फलों व मिठाईयों के दान किया जाता है। इस दौरान मुख्य अतिथि ने बोर्ड के छात्रों को अच्छे से तैयारी करने को भी कहा साथ ही बोर्ड परीक्षाओ के दौरान विधुत सम्बन्धित कोई समस्या न आने का आश्वासन भी दिया।
प्रबंधक रमाकान्त शर्मा ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में गौरव शर्मा, सुनील शर्मा, पवन शर्मा, भावना चौहान, सूर्यप्रकाश आदि मौजूद रहे।