Home » पुलिस ने शातिर अपराधी चाकू सहित दबोचा, निकला गांजा तस्कर

पुलिस ने शातिर अपराधी चाकू सहित दबोचा, निकला गांजा तस्कर

by pawan sharma

मथुरा। चेकिंग के दौरान मथुरा पुलिस को लगातार सफलताएं हाथ लग रही है। कोतवाली क्षेत्र के के आर इंटर कालेज के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध कदीर पुत्र अजमेरी निवासी वेपरियांन मौहल्ला मथुरा को भरतपुर गेट चौकी प्रभारी विपिन कुमार गौतम ने चाकू के साथ दबोच लिया। कड़ी पूछताछ के बाद पता चला कि शातिर गांजे का तस्कर है। भरतपुर गेट चौकी प्रभारी ने गांजा तस्कर के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही को अंजाम दे दिया है।

भरतपुर गेट चौकी प्रभारी ने बताया कि हमराही कांस्टेबिलों के साथ चैकिंग के लिए के आर इंटर कालेज चैराहे पर खड़े हुए थे। सुबह संदिग्ध अवस्था में उन्हें कदीर पुत्र अजमीरी को टोका तो वह भागने लगा इतने में उसे दौड़कर दबोच लिया। उसकी तलाशी में एक अदद चाकू बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान शातिर कदीर ने कबूला कि वह शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मुक़दमे में दर्ज है।

चौकी इंचार्ज विपिन गौतम ने बताया कि कदीर मथुरा में गांजे की खरीद फरोख्त के लिए आया था जिसके खिलाफ कई थानो में मुक़दमे भी दर्ज है। आज उसे एसएसपी के समक्ष पेश कर उसे जेल भेजा है। 

रिपोर्ट जीवनदीप कल्यान मथुरा।

Related Articles

Leave a Comment