
मथुरा। थाना हाइवे क्षेत्र के भगवान नगर कॉलोनी के ठीक सामने फर्राटा भर रही वैन में अचानक आग लग गयी। चलती वैन में अचानक आग लगने से ड्राईवर के हाथ पांव फूल गए। आग के लपेटे देखकर वैन के ड्राईवर ने तुरंत वैन को रोका और आनन फानन में अपनी जान बचाने के लिए वैन से कूद कर अपनी जान बचाई। इस दौरान देखते ही देखते वैन आग का गोला बन गयी और राहगीर भी वैन में आग लगती देख तुरंत रुक गए।
रोड पर चलती वैन में आग की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गयी और कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड पहुच गयी। फायर ब्रिगेड सुरक्षा कर्मियों ने देरी ना करते हुए गाड़ी में लगी आग पर तुरंत काबू पा लिया।
जांच पड़ताल में पता चला कि वैन एलपीजी से चल रही थी जबकि एलपीजी वाहन प्रतिबंधित हैं। गनीमत रही कि एलपीजी सिलेंडर फटा नहीं। नहीं तो बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। बताया जा रहा है कि वैन दूध सप्लाई करने का कार्य करती थी लेकिन हादसे के वक्त उस में कुछ नहीं था।
Be the first to comment