Home » ताज में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर क्यों लगी रोक, जानिए

ताज में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर क्यों लगी रोक, जानिए

by admin

आगरा। मोहब्बत की निशानी ताजमहल की सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही ना हो इसके लिए आगरा का जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जिलाधिकारी गौरव दयाल ने ताज की सुरक्षा को लेकर एक आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के जारी होने के बाद से शुक्रवार को ताजमहल परिसर में क्षेत्रीय निवासियों को छोड़कर कोई भी बाहरी व्यक्ति नमाज अता करने के लिए अंदर नहीं जा पायेगा। इस आदेश को प्रभावी रूप से लागू करा दिया गया है।

शुक्रवार को ताजमहल की सुरक्षा की जिम्मेदारी तीन प्रशासनिक अधिकारियो के कंधो पर होगी जो ताज के तीनों गेट पर मय पुलिसबल के तैनात होंगे। ताज की सुरक्षा में लगे प्रशासनिक अधिकारी और पुलिसबल जांच पड़ताल के बाद ही स्थानीय व्यक्तियों को नमाज के लिये भीतर प्रवेश की अनुमति देंगे जिससे बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगे।

जिला प्रशासन का कहना है कि शुक्रवार को नमाज अता के बहाने अधिक संख्या मे बाहरी व्यक्ति ताजमहल के अंदर प्रवेश कर जाते है जिसके कारण ताज की सुरक्षा में सेंध लगने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए ताज की सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को विशेष प्लान बनाया गया है जिसे लागू कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Comment