
मथुरा – रेलवे विभग में उस समय हड़कंप मच गया जब कासगंज रेलवे लाइन क्रासिंग पर ओवरलोडेड ट्रैक का एक्सल टूट गया और ट्रक पटरियों के बीच में ही फस गया। ट्रक के फ़सने के कारण घंटो तक रेलवे का संचालन भी ठप रहा तो वहीं मथुरा-बरेली राज्यमार्ग पर भी लंबा जाम लग गया। रेलवे क्रासिंग 342 पर ट्रक के फंसने की सूचना पर रेलवे अधिकारियों ने इस क्रासिंग से गुजरने वाली ट्रेनों को रोक दिया और घटना स्थल पर रेलवे के साथ साथ पुलिस अधिकारी भी पहुँच गए। पुलिस ने मौके पर तुरंत क्रेन को मंगाया और ट्रक को क्रासिंग से बाहर निकाला। करीब 2 घंटे बाद रेलवे ने ट्रेनों का संचालन शुरु किया उसके बाद जाम से निपटने के लिए पुलिस कसरत करती रही।
Be the first to comment