
आगरा में 23 नवंबर को हुए नगर निकाय, पंचायत और परिषद् के चुनाव मतदान की काउंटिंग एक दिसंबर को नवीन गल्ला मंडी में होनी है। मतगणना के दौरान किसी तरह का विवाद न हो इसके लिए प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों ने कमर कस ली है। प्रशासन ने मंडी में काउंटिंग के लिए बूथ बना दिए है साथ ही बेरिकेडिंग करके बूथ एजेंटो के बैठने की पूरी व्यस्था कर दी है।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए शहर के साथ-साथ बाहर का फ़ोर्स भी काउंटिंग स्थल पर तैनात किया जायेगा। मतदान के दिन उन्हीं लोगों को अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा जिस पर अंदर जाने का पास होगा या फिर वो किसी पार्टी का एजेंट होगा।
प्रत्याशियों के विजय होने पर काउंटिंग स्थल पर विवादों को रोकने के लिए किसी को भी विजय जुलुस की अनुमति नहीं दी जाएगी। अगर किसी पार्टी का विजयी प्रत्याशी आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा लिखा जाएगा।
प्रशासनिक अधिकारी एडीएम सिटी का कहना है कि काउंटिंग शांतिपूर्वक हो इसके लिए पूरी व्यवस्थायें कर ली गयी है।
Be the first to comment