Home » फ़िरोज़ाबाद में ज़ोमेटो डिलीवरी बॉयज ने की हड़ताल, जाने क्यों

फ़िरोज़ाबाद में ज़ोमेटो डिलीवरी बॉयज ने की हड़ताल, जाने क्यों

by admin

फिरोजाबाद। जोमेटो में कार्य करने वाले कई लड़के जो होम डिलीवरी कर लोगों को घरों तक होटलों का खाना व अन्य रोजमर्रा की खान-पान की वस्तुएं उपलब्ध कराने का काम करते हैं। वे सभी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल के बाद सभी जोमेटो के कर्मचारी गांधी पार्क में एकत्रित हुए जहाँ सभी जोमेटो वर्कर्स का कहना था कि हमारा जो रेटकार्ड है उसके हिसाब से आर्डर मिलने पर कम भी कम पैसा मिल रहा है, बताया कि एक आॅर्डर पर महज 16 रूपये मिल रहा है जबकि शुरूआत में तय किया था कि बीस रूपये के आर्डर पर पांच रूपये मिलेगा, चाहें कस्टमर ले या न लें।

जोमेटो कर्मचारी ने बताया कि 16 रूपये में अपनी बाइक और अपना पेट्रोल खर्च करने पर ये रूपये मिलेंगे। कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें डीएल सुमन अग्रवाल जो कि आगरा रहते हैं उन्होंने नियुक्त किये थे। उन्होंने कहा था कि हमारा जो रेटकार्ड है वह बढ़वा दिया जाएगा लेकिन ऐसा नही हुआ है और रेटकार्ड बढ़ाने की बात करने पर नौकरी से निकाल देने की धमकी दी जा रही है। हड़ताल के दौरान मोहन सिंह, मनोज कुमार, वसीम, रजत कुमार, उत्तम सिंह, योगेश कुमार, अनिल कुमार, यशपाल, अभिषेक कुमार, वीरेंद्र, जितेंद्र, नरेश, सुखवीर सिंह, गौरव बघेल, बौबी, अजय राठौर, दिलीप कुमार, अमरदीप शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, विशाल, अजमेरी, हरवीर सिंह यादव, विशेष कुमार, शैलेंद्र, महेंद्र प्रताप शर्मा, अनिल बाबू आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment