Home » पुलिस संरक्षण में जुए के अड्डे, वीडियो वायरल

पुलिस संरक्षण में जुए के अड्डे, वीडियो वायरल

by pawan sharma

आगरा। एसएसपी आगरा अमित पाठक की लाख कोशिशों के बावजूद भी इलाकाई पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है।

बार-बार थानेदारों को चेतावनी दिए जाने के बाद लगातार जुए के अड्डे चल रहे हैं । और जुआरियों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है।

सोशल मीडिया पर जुए के अड्डे का वीडियो वायरल हो रहा है
दरअसल बताया जा रहा है कि यह वीडियो मलपुरा थाना क्षेत्र के धनौली इलाके का है।

जहां जगह जगह लाखों रुपयों की प्रतिदिन जुए की फड़ सजती है और इन जुआरियो को इलाकाई पुलिस का संरक्षण प्राप्त है।

हालांकि पुलिस की अपनी दलील है कि इलाके में जुआ नहीं होता। मगर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे लाखों रूपयों के जुए के अड्डे यह बताने को काफी है कि पुलिस जुआरियों के साथ में मिलकर जुए का संचालन कर रही है।

एसएसपी अमित पाठक के साथ दिशा निर्देशों के बाद भी मलपुरा थाना इलाके में लाखों रुपयों के जुए का अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment