Home » हादसे में घायल हुए युवक की मौत, परिजनों सड़क पर शव रखा काटा हंगामा

हादसे में घायल हुए युवक की मौत, परिजनों सड़क पर शव रखा काटा हंगामा

by admin

फिरोजाबाद। हादसे में घायल युवक की मौत के बाद परिजनों ने आज शव सड़क पर रख जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने ग्रामीणों और परिजनों को समझा कर जाम खुलवा दिया।

दिखतौली निवासी दीपक पुत्र दामोदर सिंह को 17 अक्तूबर को बाइक सवार लोगों ने टक्कर मार दी थी जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल को लेकर संयुक्त चिकित्सालय आए, जहां से उसे फिरोजाबाद सरकारी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। युवक की हालत में सुधार न होने पर दूसरे दिन परिजन दिल्ली स्थित एक निजी अस्पताल ले गये। यहां उपचार के दौरान 22 अक्तूबर को युवक ने अंतिम सांस ली। अस्पताल प्रशासन ने पोस्टमार्टम के बाद शव बुधवार को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजन शव को लेकर गांव आए और घर के बाहर सड़क पर शव रख कर जाम लगा दिया। आक्रोशित ग्रामीण पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगा रहे थे।

जाम लगते ही दोनों तरफ सड़क पर वाहनों की लाइनें लग गईं। ग्रामीण परेशान हो गए। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अजय किशोर फोर्स के साथ गांव पहुंचे और ग्रामीणों व परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया।

मृतक की बहन का आरोप है कि उसने भाई का इलाज घर गिरवीं रख कर कराया, लेकिन उसमें कोई सफलता नहीं मिली। पीड़ित परिवार को पुलिस ने ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद ही परिजनों ने अंत्येष्टि की।

Related Articles

Leave a Comment