Home » वाटर वेंडिंग मशीन दे रही है रेल यात्रियों को करारा झटका, जानिये कैसे

वाटर वेंडिंग मशीन दे रही है रेल यात्रियों को करारा झटका, जानिये कैसे

by admin

आगरा। आगरा रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के कारण आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। प्लेटफार्म नंबर एक के अंत में झांसी रूट पर बनी वाटर वेंडिंग मशीन में पिछले एक हफ्ते से करंट आ रहा है। जिसके कारण रेलयात्री पेयजल नहीं ले पा रहे हैं जो रेलयात्री पेयजल लेने का प्रयास करते है तो उन्हें जोर से अर्थिंग का झटका लगता है। इस समस्या के बारे में रेलवे अधिकारियों को मालूम है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है।

वाटर वेंडिंग पर काम करने वाले कर्मचारी ने बताया कि जैसे ही पानी को ठंडा करने वाला चिल्लर चालू करते हैं तो आम पब्लिक के लिए पानी पीने की जगह पर करंट आता है जिसकी शिकायत 8 दिन पहले की गयी थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

रेलवे डीसीएम संचित त्यागी का कहना है कि इसको जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाएगा क्योंकि बारिश का मौसम शुरू हो चुका है और मानसून में अक्सर करंट का खतरा बना रहता है। हर प्लेटफॉर्म पर बनी वाटर वेंडिंग मशीन को बिजली कर्मचारियों द्वारा चेक कराया जाएगा और जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाएगा।

फ़िलहाल कुछ भी हो लेकिन शायद रेलवे को किसी बड़े हादसे का इन्तजार है। जिसके बाद ही रेलवे अधिकारियों की नींद टूटेगी।

Related Articles

Leave a Comment