Home » जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण व जल संचयन टीम ने 4 गांवों में किया दौरा

जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण व जल संचयन टीम ने 4 गांवों में किया दौरा

by admin

आगरा। जिला प्रशासन द्वारा जल शक्ति अभियान के अंतर्गत शुरू किए गए कार्यों का निरीक्षण करने मंगलवार को जिले के कई अधिकारी आंवलखेड़ा क्षेत्र के गांवों में पहुंचे। जिसमें उपायुक्त मनरेगा अमरेंद्र प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, एडीओ पंचायत खंदौली राहुल उपाध्याय ने विभिन्न गांवों का दौरा किया।

गांव उस्मानपुर, आंवलखेड़ा खांडा पोइया में जल संग्रहण व संचय के लिए बनाए गए वाटर हार्वेस्टिग स्टेक्चर का निरीक्षण किया। साथ ही लोगों से पानी बचाने सूखते वाले गड्ढे तालाब खुदाई में सहयोग करने लकी अपील की। आगरा से आई इस तीन सदस्यीय टीम में बतौर उपायुक्त मनरेगा अमरेंद्र प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप, एडीओ पंचायत खंदौली राहुल उपाध्याय, ग्राम विकास अधिकारी खांडा योगेंद्र पाल सिंह, ग्राम विकास अधिकारी आवल खेड़ा यसबेंद्र सिंह,आवखेड़ा ग्राम पंचायत प्रधानपति बंटी चौहान, समाजसेवी मुकेश चौहान आग मौजूद रहे।

जिला विकास अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए जन शक्ति फोर जन शक्ति अभियान के तहत जिला में जल संरक्षण के लिए अनेक गतिविधियां शुरू की गई हैं। इसमें सभी लोगों से सहयोग करने की अपील की। साथ ही उपायुक्त मनरेगा ने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण और जल संचयन के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा और इसमें सहभागिता भी करनी चाहिए। साथ ही पानी को सोख्ता बनाकर उसमें डाला जाए क्योंकि जल ही जीवन है इसके बिना जीवन अधूरा है।

Related Articles

Leave a Comment