Home » देखिये पुलिस का क़हर, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो

देखिये पुलिस का क़हर, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो

by admin

आगरा। आगरा में पुलिसिया कहर के दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए हैं। दरअसल यह वीडियो जनपद आगरा के विश्वदाई स्मारक फतेहपुर सीकरी स्मारक के बाहरी परिसर के हैं। बताया जा रहा है कि थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस लपको के खिलाफ बड़ा अभियान चला रही थी।

बताते चलें कि विश्वदाई स्मारकों पर आने वाले पर्यटकों से सामान बेचने के नाम पर ठगी करने वाले लपकों का आतंक ताजनगरी में विश्वयदाई स्मारक मोहब्बत की निशानी ताजमहल, लालकिला और फतेहपुर सीकरी सहित एत्माद्दौला और सिकंदरा पर है। ये लपके यहां आने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों को सामान बेचने के नाम पर ठगी करते हैं।

मगर सोशल मीडिया पर जिस तरीके के दो वीडियो वायरल हुए हैं। उसने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग गया है। पुलिस लपकों की बीच सड़क पर जमकर धुनाई कर रही है। 1 मिनट 1 सेकंड और 50 सेकेंड की दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिसमें आप देख सकते हैं कि दो सिपाही लपके के बाल पकड़कर गाली गलौज भी कर रहे हैं।

किसी ने दोनों सिपाहियों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment