Home » फिरोजाबाद में धूमधाम से मनाया गया ‘मतदान महोत्सव’

फिरोजाबाद में धूमधाम से मनाया गया ‘मतदान महोत्सव’

by pawan sharma

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद में 23 अप्रैल 2019 को होने वाले चुनाव को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है। मंगलवार को जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन मैदान में जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देशन में मतदान महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें जिले के सभी अधिकारी व सभी स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं की उपस्थिति में नृत्य, पेंटिग, रंगोली, नुक्कड नाटक, पपेट शो आदि का आयोजन करते हुये ईवीएम, वीवीपैट के प्रयोग हेतु जागरूकता कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जिसके माध्यम से हर मतदाता मतदान करने के लिए जरूर जाए। इतना ही नही नवीन युवा मतदाता द्वारा मतदाता जागरूकता के संबंध में पूछे गये प्रश्नों का संतुष्ट जवाब भी दिया गया।

जिला प्रशासन की ओर से जनपद फिरोजाबाद में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य की पूर्ति हेतु मतदाता जागरूकता अभियान शहर से लेकर गाँव-गाँव तक संचालित किया जा रहा है। इसी उद्देश्य के क्रम में स्वीप (मतदाता जागरूकता कार्यक्रम) की ओर से मतदान महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन आज पुलिस लाइन फिरोजाबाद के मैदान पर किया गया।

इस महोत्सव में पहुँची डीएम सेल्वा कुमारी जे ने मतदान महोत्सव में लगाई गई सभी स्टाॅलों को भी देखा जो सभी स्टाल मतदान के प्रति सबको जागरूक कर रही थी। जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि मतदाताओं को मतदान केंद्र पर किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। विकलांगों व बुजुर्गों मतदाताओं के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्र पर वॉलिंटियर विकलांगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है। वहीं सभी पोलिंग बूथ सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहेंगे और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Comment