Home » टैक्सी चालकों और आईआरसीटीसी के कर्मचारियों के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल

टैक्सी चालकों और आईआरसीटीसी के कर्मचारियों के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल

by pawan sharma

आगरा। विश्व विख्यात स्टेशनों में शुमार आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर दो दिन पहले टैक्सी चालक और आईआरसीटीसी संचालित एग्जीक्यूटिव लाउंज के कर्मचारी के बीच हुई हाथापाई का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। बेशक मामला दो दिन पुराना हो लेकिन स्टेशन पर हुई इस घटना ने सभी के होश उड़ा दिए है। मामला बुधवार को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक का है। बुधवार को ताज एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर आने के दौरान पर्यटकों को लेकर आईआरसीटीसी द्वारा संचालित एग्जीक्यूटिव लाउंज के कर्मचारीयो और कुछ तथाकथित टैक्सी चालकों के बीच हाथापाई हो गयी। इस मामले में एग्जीक्यूटिव लाउंज के मैनेजर हरेंद्र कुमार की ओर से जीआरपी आगरा कैंट में मुकदमा दर्ज कराया है जिसमे कुछ टैक्सी ड्राइवरो को हिरासत में लिया है।

इस पूरे मामले को लेकर एग्जीक्यूटिव लाउंज के मैनेजर हरेंद्र कुमार का कहना है कि तूफान एक्सप्रेस के स्टेशन पर आने के दौरान यात्री एग्जीक्यूटिव लाउंज में आ रहे थे लेकिन कुछ लपको ने उन्हें रोक लिया जिसका विरोध एग्जीक्यूटिव लाउंज के कर्मचारियों ने किया तो उन लपको ने कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी जिसके फुटेज लाउन्ज में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी जिसमे साफ है कि लपके किस तरह से कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रहे है।

टैक्सी चालक यूनियन से जुड़े अनिल कुमार का कहना है कि इस मामले की उन्हें जानकारी हुई है। अगर टैक्सी चालकों ने पहले से मारपीट की है तो गलत है। इतना ही नही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एग्जीक्यूटिव लाउंज के कुछ कर्मचारी खुद प्लेटफॉर्म पर घूमकर पर्यटकों की कांवेंसिंग करते है जो गलत है।

फिलहाल जीआरपी आगरा कैंट ने एग्जीक्यूटिव लाउंज के मैनेजर की तहरीर पर चार टैक्सी चालकों को गिरफ्तार कर जांच सुरु कर दी है।

Related Articles

Leave a Comment