Home » मजदूरों की समस्याओं को लेकर यूपी ग्रामीण मजदूर संगठन ने भाजपा सांसद को सौंपा ज्ञापन

मजदूरों की समस्याओं को लेकर यूपी ग्रामीण मजदूर संगठन ने भाजपा सांसद को सौंपा ज्ञापन

by pawan sharma

आगरा। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ने के साथ उनके बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रहे उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने मजदूरों की समस्याओं को लेकर फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर से मुलाकात की। इस दौरान तुलाराम शर्मा ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की समस्याओं को उनके सामने रखा और इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें मजदूरो की समस्याओं को उनके समक्ष उठाने की मांग की।

सांसद राजकुमार चाहर ने मजदूरो की समस्याओं को गंभीरता से लिया और संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा को इन समस्याओं के समाधान कराने का आश्वासन भी दिया।

उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने बताया कि असंगठित क्षेत्रो में काम करने वाले मजदूरों की ओर किसी का ध्यान नही है। सांसद राजकुमार चाहर के माध्यम से मजदूरों की सुरक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं को उनके सामने उठाने का प्रयास किया है। इसके लिए सांसद राजकुमार चाहर को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया है।

मांग पत्र:-
1- पत्थर खदान मजदूरों के लिए सिलिकोसिस बोर्ड बनाये जाने की मांग की क्योकि पत्थर खदान मजदूरों को सबसे अधिक यही बीमारी होती है जिससे इन मजदूरों को सही इलाज हो सके।
2- तांतपुर में पत्थर खदान मजदूरों के लिए स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जाए।
3- ठेकेदारी प्रथा खत्म हो और मजदूरों को प्रतिमाह 20 हजार रुपये मिले।
4- प्रत्येक ग्राम स्तर पर लघु सचिवालय की स्थापना हो।
5- मनरेगा मजदूरों को 200 दिन काम मिले और ऐसा न होने पर उन्हें बेरोजगारी भत्ता मिले।
6- महिलाओ को पुरुष के समान वेतन और कार्यस्थल पर सभी सुविधाएं मिले।
7- ईट भट्टो पर काम करने वाली महिलाओं के लिए शौचालय और आवास की व्यवस्था हो।
8- ग्रामीण क्षेत्र में श्रमिक कॉलोनियां बने और लेबर चौक पर श्रमिक सहायता केंद्र की स्थापना हो।

Related Articles

Leave a Comment