Home » मेडिकल स्टोर पर खुलेआम बिक रही टिंचर, शिकायत दर्ज कराने के बावजूद नहीं हुई कार्यवाई

मेडिकल स्टोर पर खुलेआम बिक रही टिंचर, शिकायत दर्ज कराने के बावजूद नहीं हुई कार्यवाई

by pawan sharma

आगरा। बोदला-बिचपुरी रोड पर गेंदा नगर में 19 मई की रात नशेबाजों द्वारा क्षेत्रीय महिला से अभद्रता के बाद क्षेत्रवासी आक्रोशित हैं। क्षेत्र में आए दिन छेड़छाड़ की घटनाओं से परेशान लोग गेंदा नगर में चल रही टिंचर जिंजर की दुकान को बंद कराने के लिए आमादा हैं। सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय महिलाएं, पुरुष व बच्चे इस दुकान को स्थाई रूप से बंद कराने के लिए लगातार धरना प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि मेडिकल स्टोर के नाम पर टिंचर जिंजर की अवैध दुकान चलाई जा रही है। नशेबाजों के जमघट व अभद्रता के कारण महिलाओं व छात्राओं का निकलना दूभर हो गया है। इस संबंध में जगदीश पुरा थाने में एफआईआर भी कराई और जिलाधिकारी को भी ज्ञापन दिया। क्षेत्रीय लोग इस बात से आक्रोशित हैं कि अब तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आया है और कोई उचित कार्यवाही भी नही की गई। उल्टे पुलिस आकर इन लोगों को ही धरना खत्म करने के लिए धमका रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी और ड्रग इंस्पेक्टर को भी ज्ञापन दिया जा चुका है पर अब तक अवैध दुकान के विरुद्ध कोई प्रशासनिक कार्यवाही नहीं की गई है।

धरना प्रदर्शन में निरंजन सिंह कुशवाह, योगेश बघेल, पूरन चंद शर्मा, धर्मी गोस्वामी, पवन कुमार, महेंद्र यादव, लाल सिंह कुशवाह, शांति स्वरूप, विजय कुशवाह, अनिल कुशवाह, संजय वर्मा, अजय शर्मा, राजू, सुनील, सतेंद्र, मनोज कुशवाह, विनोद, अशोक बघेल, बिंटू, मीरा कुशवाह, सुनीता शर्मा, मुन्नी देवी शर्मा, मिथिलेश, संजू, माया, विमलेश, बबीता, मंजू, मुन्नी कुशवाह, शीला, गीता, संपत, रजनी, सीमा, भगवान श्री, बेबी व गंगो प्रमुख रूप से शामिल रही।

Related Articles

Leave a Comment