Home » चोरी का सामान बेचने ले जा रहे दो शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे

चोरी का सामान बेचने ले जा रहे दो शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे

by admin

आगरा। शमशाबाद थाना पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। शमशाबाद थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, विभिन्न कंपनियों के टायर व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने दोनों शातिर चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। इन शातिर चोरों के पकड़े जाने से वाहन चोरी के साथ-साथ दुकानों में चोरी की गई कई वारदातों का भी खुलासा हुआ है।

शमशाबाद थाना पुलिस ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो शातिर चोर चोरी के सामान को बेचने के लिए फतेहाबाद की ओर जा रहे हैं। मुखबिर खास की सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी कर शातिर चोर कुलदीप सिंह उर्फ रवि पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी समोली राजाखेड़ा धौलपुर और भवेंद्र सिंह पुत्र राम अवतार निवासी समोली राजाखेड़ा धौलपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, अपोलो कंपनी के चार टायर, एक मेट्रो कंपनी का टायर, दो टीवीएस कंपनी के टायर, बिरला कंपनी के सात ट्यूब व अन्य कंपनी के 2 ट्यूब के साथ-साथ 3 ईयर पंप बरामद किए हैं।

क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि दोनों शातिर चोरों ने बरामद की गई मोटरसाइकिल को 2 माह पूर्व दिल्ली से चुराया था और हाल ही में शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांधी चौक पर एक दुकान के ताला तोड़कर उसमें चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया था। फिलहाल दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment