Home » OLX पर झूठे विज्ञापन देकर ग्राहकों को लूटने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, दो गिरफ़्तार

OLX पर झूठे विज्ञापन देकर ग्राहकों को लूटने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, दो गिरफ़्तार

by pawan sharma

आगरा। पिछले काफी समय से OLX पर झूठे विज्ञापन देकर ग्राहकों के साथ बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं पर जिले के कप्तान ने सख्ती कर इस पर अंकुश लगाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए थे। जिसका असर शहर में दिखने लगा है। ऑन लाइन ट्रेडिंग वेबसाइट OLX पर झूठा विज्ञापन देकर लोगों से लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर युवकों को जगदीश पूरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं इस गिरोह के तीन सदस्य फरार है। क्षेत्रीय पुलिस ने इन दोनों शातिर लुटेरों से करीब 48 हजार की नगदी बरामद की है और दोनो शातिर लुटेरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।

क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो शातिर बदमाश लड़ामदा मोड़ पर खड़े हुए है। मुखबिर की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया और मौके से जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र सहाब सिंह नि0 वसाइया राजपूत थाना अछनेरा और वलबीर सिंह पुत्र जितेंद्र ठाकुर नि0 ग्राम सांधना थाना अछनेरा को गिरफ्तार किया है। वही इस गिरोह के अजित पुत्र बाबू नि इगरला मथुरा, धर्मेंद्र नि0 भरतपुर राजस्थान और वकील फरार है। पुलिस ने दिनों लुटेरों से लूट के करीब 48 हजार रुपये बरामद किए है।

क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि पकड़े गए शातिर लुटेरे OLX पर झूठे विज्ञापन देते थे और उस पर जो ग्राहक फंस जाता था। उसे कही सुनसान इलाके में बुलाकर उसे लूटपाट कर फरार हो जाते थे। पकड़े गए लुटेरों पर कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है वही इस गिरोह के फरार सदस्यों को पकडने के लिए कवायदे की जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment