Home » ईंट-भट्ठों पर काम करने वाले मजदूरों की समस्याओं को लेकर तुलाराम शर्मा ने दिया सीडीओ को ज्ञापन

ईंट-भट्ठों पर काम करने वाले मजदूरों की समस्याओं को लेकर तुलाराम शर्मा ने दिया सीडीओ को ज्ञापन

by admin

मथुरा। जनपद में चल रहे ईट भट्टों पर कार्य करने वाले श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की चिकित्सा, सामाजिक मजदूरी व सुरक्षा से संबंधित समस्याओं उनके सामने रखा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप इन समस्याओं के समाधान की मांग की।

उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने बताया कि संगठन के माध्यम से लंबे समय से ईट भट्टों पर कार्य करने वाली श्रमिक महिलाओं के लिए ईट भट्टों पर शौचालय एवं स्वास्थ्य शिविर की मांग करते आ रहे हैं लेकिन कई बार निवेदन किए जाने के बाद भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस समस्या के चलते तमाम महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ईट भट्टों पर कार्य कर रहे परिवार के बच्चों का स्वास्थ्य चेकअप ना होने के कारण कई तरह की बीमारियों ने अपनी चपेट में ले लिया है जिसको मजदूर काफी परेशान है।

तुलाराम शर्मा का कहना है कि मजदूरों की तमाम समस्याओं को लेकर श्रम विभाग एवं ईट भट्टे के मालिकों के साथ बैठक होनी चाहिए जिससे भट्टा मालिक भी मजदूरों के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझ सके।

उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा का कहना है कि मथुरा में ईट भट्टो पर कार्यरत मजदूरों की तमाम समस्याओं को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है और निम्नलिखित समस्याओं के समाधान की मांग की है। अगर सरकार मजदूरों की समस्याओ पर ध्यान नही देगी तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

Related Articles

Leave a Comment