Home » तीन दर्ज़न लोग हुए फ़ूड पॉइज़निंग का शिकार, गाँव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

तीन दर्ज़न लोग हुए फ़ूड पॉइज़निंग का शिकार, गाँव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

by pawan sharma

फिरोजाबाद। जसराना थाना क्षेत्र के गांव नगला टांकन में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब एक साथ तीन दर्जन से अधिक लोग खाना खाने से बीमार हो गए। बीमार हुए लोगों को तुरंत सभी को पास ही के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया जहाँ चिकित्सको की देख-रेख में उनका उपचार चल रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में तेरहवीं का आयोजन था। इस आयोजन में आने वाले लोग और ग्रामीणों ने तेरहवीं के दूसरे दिन भी दावत का बासी खाना खाया जिसके कारण लोग उल्टियां करने लगे और बीमार हो गए। स्वास्थ्य खराब होने पर सभी बीमार लोगों को अस्पताल लेकर भागे।

चिकित्सकों ने बताया कि सभी फ़ूड पॉइज़निंग का शिकार हुए है। बासी खाना खाने से लोगों का स्वास्थ्य खराब हुआ है जिसका उपचार किया जा रहा है।

एक साथ तीन दर्जन से अधिक लोगों के बीमार होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव पहुँच गए। टीम ने खाने के सेंपल भरे और जांच के लिए भेज दिए। टीम ने बताया कि दूध व खाने में बदबू आ रही थी और खाना भीषण गर्मी के कारण खराब हो गया था।

Related Articles

Leave a Comment