Home » शहीद कौशल रावत की अंतिम यात्रा में उमड़े हज़ारों लोग, पुत्र ने दी मुखाग्नि

शहीद कौशल रावत की अंतिम यात्रा में उमड़े हज़ारों लोग, पुत्र ने दी मुखाग्नि

by pawan sharma

आगरा। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए कौशल किशोर को श्रद्धांजलि देने के लिए हज़ारों लोग उनके निज निवास पहुँचे। शहीद के पार्थिव शरीर को देखकर हर व्यक्ति की आंख नम थी तो पाक पर कार्यवाही की मांग को लेकर आक्रोश भी दिख रहा था। इसी गम और गुस्से के बीच जैसे ही शहीद कौशल की अंतिम यात्रा शुरु हुई तो हज़ारों लोग इस यात्रा में उमड़ पड़े।

पूरा कहरई गांव और उसके आसपास के क्षेत्र में गमहीन माहौल था। सभी लोग अपने इस लाल को विदाई देने के लिए अंतिम यात्रा में शामिल हुए। इतना ही नही शहीद कौशल के सम्मान और श्रद्धांजलि देने के लिए कहरई और उसके आसपास के क्षेत्र के व्यापारियों ने पूरा बाजार बंद रखा। इस यात्रा में बुजुर्ग, महिलाये यहां तक कि बच्चों ने भी भाग लिया जिनकी आंखों से दर्द झलक रहा था। जहाँ जहाँ से शहीद कौशल की अंतिम यात्रा निकालीे लोगों ने पुष्प वर्षा कर शहीद कौशल को श्रद्धांजलि दी।

इस अंतिम यात्रा में शामिल हर व्यक्ति का खून खौल रहा था। चारों ओर से पाकिस्तान-मुर्दाबाद, हिन्दुस्तान-जिन्दाबाद, भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा- कौशल तेरा नाम रहेगा जैसे नारे गूंज रहे थे। चारो ओर सिर्फ गमहीन माहौल था और हर व्यक्ति पाक से बदला लेने की बात कह रहा था।

यूपी सरकार की ओर से शहीद कौशल को अंतिम विदाई देने के लिए कबीना मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल शहीद भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए और श्रद्धांजलि दी। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश भी शहीद के परिजनों ने दिया और हर संभव मदद सरकार की तरफ से मिलने की बात कही।

अंतिम यात्रा के बाद गांव में ही शहीद कौशल का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद कौशल को उनके पुत्र ने मुखाग्नि दी। इस अंतिम संस्कार में पुलिस के आलाधिकरियों के साथ साथ सभी दलों के नेता शामिल हुए। शहीद के अंतिम संस्कार से पहले पुलिस के आलाधिकरियों ने शहीद के पुत्र को तिरंगा दिया और उसके बाद शहीद को सलामी दी गयी। इस दौरान चारों ओर भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा- कौशल तेरा नाम रहेगा जैसे नारे गूंज रहे थे।

शहीद के पुत्र ने भारत सरकार से मांग की कि बहुत हुआ, अब सिर्फ खून के बदले खून चाहिए। अब हमे पाक में घुसकर आतंकियों का सफाया करना होगा तभी यह शहादते रुकेंगी।

Related Articles

Leave a Comment