Home » हज़ारों लोगों ने कलेक्ट्री में किया प्रदर्शन, एससी-एसटी एक्ट को लेकर केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाजी

हज़ारों लोगों ने कलेक्ट्री में किया प्रदर्शन, एससी-एसटी एक्ट को लेकर केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाजी

by pawan sharma

आगरा। केंद्र सरकार की ओर से एससी एसटी एक्ट में संशोधन किये जाने के विरोध में वैश्य समाज ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के नेतृत्व में भारी संख्या में वैश्य समाज के साथ क्षत्रिय, ठाकुर, व अन्य वर्गों के लोग सुभाष पार्क में एकत्रित हुए। हाथो में तख्तियां लेकर लोगों ने sc-st एक्ट में हुए संसोधन के विरोध में जिला मुख्यालय तक नारेबाजी करते हुए विशाल जुलूस निकाला। लोगों की अत्यधिक भीड़ होने के कारण पूरा रोड जाम हो गया। वैश्य समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोग भी SC- ST एक्ट में केंद्र सरकार की ओर से किए गए संशोधन की निंदा कर रहे थे और नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश भी जता रहे थे।

भारी संख्या में जैसे ही लोग जिला मुख्यालय पहुंचे सभी ने जिलाधिकारी कार्यालय को घेर लिया। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और अपनी इस पीड़ा को प्रधानमंत्री तक पहुंचाने की अपील की।

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के पदाधिकारियों का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी एक्ट में संशोधन कर जनरल और ओबीसी कैटेगरी में आने वाले समाज के लोगों को राहत दी थी लेकिन केंद्र सरकार ने कुछ लोगों के वोट हासिल करने और उन्हें अपनापन जताने के लिए केंद्र सरकार के आदेश को ही संसद में पलट दिया जिससे एक बार फिर एससी-एसटी कानून से उन्हें डर लगने लगा है।

इस उग्र प्रदर्शन को कर व समाज के लोगों ने यह जता दिया है कि अगर उनका समाज देश और प्रदेश की सरकार बना सकता है तो उसे गिराने का भी आमादा रखता है। वैश्य समाज के लोगों ने साफ कर दिया है कि जब तक सरकार उनकी इस मांग को अमल में नहीं लाते हैं और इस पर कोई समाधान नहीं निकालती यह आंदोलन जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Comment