Home » आगरा फोर्ट स्टेशन पर शुरू हुई ये सुविधा, दिव्यांग को मिलेगा लाभ

आगरा फोर्ट स्टेशन पर शुरू हुई ये सुविधा, दिव्यांग को मिलेगा लाभ

by pawan sharma

आगरा। रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में लगे रेलवे विभाग की ओर से यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा करते हुए आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर स्वचलित सीढ़ियों और लिफ्ट की शुरुआत की गयी है। बुधवार को फोर्ट स्टेशन पर एससी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रामशंकर कठेरिया ने बिजली से संचालित स्वचलित सीढ़ियों और लिफ्ट का उद्घाटन किया। स्वचालित सीढ़ियों और लिफ्ट के उद्घटान के अवसर पर डीआरएम रंजन यादव और अधीनस्थ अधिकारी मौजूद रहे। रेलवे विभाग की ओर से एससी आयोग के चैयरमैन सांसद रामशंकर कठेरिया का स्वागत सत्कार किया जिसके बाद सांसद रामशंकर कठेरिया ने फीता काटकर दोनों सुविधाओं का शुभारम्भ किया और इन सुविधाओं को रेलयात्रियों को समर्पित किया।

एससी आयोग के चैयरमैन रामशंकर कठेरिया ने बताया कि पूरे देश मे रेलवे विभाग की ओर से देश के प्रमुख स्टेशनों पर स्वचालित सीढ़िया और लिफ्ट लगाई जा रही है। जिससे रेलयात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने में किसी तरह की दिक्कत न हो। आज आगरा फोर्ट स्टेशन पर इन सुविधाओं की शुरुआत की गई है।

डीआरएम रंजन यादव ने बताया कि आगरा फोर्ट पर स्वचालित सीढ़ियों और लिफ्ट लगाए जाने का कार्य चल रहा था जो पूरा हो गया है। आज इन सुविधाओं का उद्घटान कर यात्रियों को समर्पित कर दी गयी है। डीआरएम रंजन यादव ने बताया कि दिव्यांग और बुजुर्ग यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर जाने में दिक्कत होती थी। अब यात्री स्वचालित सीढ़ियों से आसानी से पहुँच पायेगा।

Related Articles

Leave a Comment