Home » स्वच्छता के साथ देशभक्ति की अलख जगा रही है ये कमेटी

स्वच्छता के साथ देशभक्ति की अलख जगा रही है ये कमेटी

by admin

आगरा। पिछले 3 महीने से अजीत नगर बाजार कमेटी पूरे उत्तर प्रदेश और देश में एक अनूठी मिसाल कायम करना चाहती है। यही वजह है कि प्रदेश और केंद्र सरकार के  स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखकर जहां अजीत नगर बाजार कमेटी के सदस्यों ने चौराहे के सौंदर्यकरण और स्वच्छता अभियान को लेकर एक विशेष अभियान छेड़ रखा है तो वहीं चौराहे के सौंदर्यकरण के साथ एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है।

खेरिया मोड़ नाले पर सौंदर्यकरण के साथ यहां विशेष साज सज्जा से पेड़ पौधे और देश की आन बान शान तिरंगा को यहां पर लगाया गया है। जिसके चलते प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे खेरिया मोड़ अजीत नगर बाजार कमेटी के सदस्य और पदाधिकारी सही सुबह10:00 बजे राष्ट्रगान करते हैं और फिर शाम को ध्वज को उतारा जाता है। अजीत नगर बाजार कमेटी के लोग प्रतिदिन क्षेत्र के मौजिज लोग पार्षद विधायक सांसद और वरिष्ठ समाजसेवियों को बुलाया जाता है। जिनका सम्मान भी किया जाता है।

इसी कड़ी में मंगलवार को अजीत नगर बाजार कमेटी के लोगों ने आगरा के वरिष्ठ समाजसेवी आर बी लाल को आमंत्रित किया। वरिष्ठ समाजसेवी ने अजीत नगर बाजार कमेटी के आमंत्रण पर चौराहे पर राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण किया। राष्ट्रगान गाया और फिर जल है तो कल है की शपथ भी ली गई।

अजीत नगर बाजार कमेटी के सदस्यों का कहना था कि देश की आन-बान-शान राष्ट्रीय ध्वज को सलाम करने के साथ क्षेत्रीय लोग स्वच्छता अभियान जल है तो कल है और वृक्षारोपण का संकल्प लेते हैं। साथ ही साथ अजीत नगर बाजार कमेटी के लोगों द्वारा किए गए इस कार्य से क्षेत्र के लोगों में राष्ट्र की भावना भी पैदा की जाती है।

अजीत नगर बाजार कमेटी की ओर से यह कार्य पिछले 3 महीने से किया जा रहा है। साथ ही साथ बाजार कमेटी के लोगों का दावा है कि राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने के साथ लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना पैदा करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जा रहा है और स्वच्छता अभियान का संकल्प भी दिलाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment