Home » ग्रामीणों के स्वास्थ्य हित में भाजपा विधायक रानी पक्षालिका का यह सराहनीय प्रयास, जाने क्या है उनकी मंशा

ग्रामीणों के स्वास्थ्य हित में भाजपा विधायक रानी पक्षालिका का यह सराहनीय प्रयास, जाने क्या है उनकी मंशा

by admin

आगरा। गांव के लोग स्वस्थ्य होंगे तो देश तरक्की करेगा, इसी संदेश को आगे बढाते हुए बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह देहात में चिकित्सा शिविर लगवा रही हैं। एक ही स्थान पर ह्रदय रोग विशेषज्ञ से लेकर मनोचिकित्सक मौजूद रहेंगे जो मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण करने के साथ साथ निशुल्क परामर्श देंगे जिसकी जानकारी विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान दी।

भदावर हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने बताया कि देश की तरक्की के लिए गाँव का विकास होना जरूरी है और यह तभी संभव होगा जब गांव का किसान स्वस्थ्य व खुशहाल होगा। इसलिये निर्धन व गरीब किसान के स्वास्थ्य लाभ के लिए वे हर वर्ष देहात में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करवाती हैं। यह सातवां शिविर है। इन शिविर के माध्यम से गरीब ग्रमीणों और किसानों को लाभ मिल रहा है। प्रारंभिक अवस्था में ह्रदय रोग सहित अन्य बीमारियों का पता चलने से ऐसे मरीजों के इलाज की भी व्यस्था की गई है साथ ही तमाम बीमारियों से कैसे बच सकें, इसके लिए क्या करना चाहिए, इस बारे में चिकित्सकों की टीम लोगों को जागरूक भी करेगी।

विधायक ने बताया कि शाहपुर गुर्जर, जैतपुर-बाह के निवासी महेश सिंह जिनकी स्वास्थ्य समस्या को लेकर एम्स नई दिल्ली को सहायतार्थ पत्र लिखा था, उसका संज्ञान लेते हुए इलाज की समुचित व्यवस्था की गई। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महेश सिंह के इलाज हेतु खर्च के लिए 4,44000 रुपये की सहायता राशि भी जारी कर दी गई है।

रानी पक्षालिका ने बताया कि हृदय रोग के मरीजों को मेदांता हास्पिटल के वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा.प्रवीन चंद्रा, डा.अरुण तिवारी, डा.अंकुर अग्रवाल, डा.मुकेश बघेल, डॉ.शुभ्रा गोयल मरीजों को परामर्श देंगी। इतना ही नही मौके पर ही इस शिविर हृदय रोग से संबंधित ब्लड शुगर, इसीजी, इको स्क्रीनिंग भी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment