Home » तैयार फसल में आग लगने का नहीं रुक रहा सिलसिला, किसान रो रहे बर्बादी के आंसू

तैयार फसल में आग लगने का नहीं रुक रहा सिलसिला, किसान रो रहे बर्बादी के आंसू

by pawan sharma

फ़िरोज़ाबाद। जसराना थाना क्षेत्र के कुशियारी गांव में उस समय कोहराम मच गया जब अचानक से एक किसान की खड़ी फसल में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और फसल धूं-धूकर जलने लगी। इस भीषण आग की सूचना ग्रमीणों ने फायर विभाग को दी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँच गयी। करीब 3 घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया लेकिन तब तक अधिकतर फसल जलकर राख हो गयी। इस घटना से पीड़ित किसान पूरी तरह से टूट गया है।

घटना फिरोजाबाद के कुशियारी गांव का है। बीती रात अज्ञात कारणों से एक किसान की गेहू के खेत में अचानक आग लग गयी। इस भीषण आग ने कुछ ही देर के किसान की मेहनत से तैयार फसल को राख कर दिया। आग को बुझाने के लिए ग्रामीणों के साथ दमकल कर्मचारी लगे रहे। आग कैसे लगी यह किसी को पता नही लग पाया है लेकिन किसान का सब कुछ बर्बाद हो गया।

पीड़ित किसान का कहना था कि कई बीघा में खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। इस घटना से करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हो गया है। पीड़ित ने सरकार और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

Related Articles

Leave a Comment