Home » अछनेरा थाने के पीछे हुई लाखों की चोरी, घरवालों को भनक तक नहीं लगी

अछनेरा थाने के पीछे हुई लाखों की चोरी, घरवालों को भनक तक नहीं लगी

by pawan sharma

आगरा। अछनेरा थाने के पीछे रहने वाले किसान लक्षमन सिंह के घर में कोहराम सा मचा हुआ है। कोई समझ ही नही पा रहा है कि घर में सभी लोगों के मौजूद होने के बावजूद अज्ञात चोर आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए है। घर मे चोरी की वारदात होने से परिवार के लोग परेशान है। पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को दी। थाने के पीछे ही चोरी की बड़ी वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने पीड़ित परिवार से इस संबंध में पूछताछ की और जांच शुरु कर दी। बताते है कि अज्ञात चोर घर में रखी लाखो की नगदी सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए।

घटना अछनेरा थाना क्षेत्र की है। बीती रात अज्ञात चोरों ने किसान लक्षमन सिंह के घर को अपना निशाना बनाया। पीड़ित किसान लवकुश ने बताया कि घर में सभी लोग सो रहे थे तभी अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने घर में रखी अलमारी और बक्से के ताला तोड़ा और लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

पीड़ित लवकुश ने बताया कि घर मे चोरी की जानकारी देर रात पत्नी के पानी के लिए उठने पर हुई। घर के सभी दरवाजे खुले हुए थे। देखने पर अलमारी और बक्से खुले हुए थे। सामान इधर उधर बिखरा हुआ था। अज्ञात चोर घर के रखी करीब तीन लाख की नगदी और करीब 45 तोले सोना चुराकर ले गए है। नगदी की रकम आलू और गेहूं को बेचकर आई थी जिसे बैंक में जमा करना था और आभूषण घर की महिलाओं के थे। इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

Related Articles

Leave a Comment