Home » प्राचीन पथवारी मंदिर से हुई चोरी का खुलासा, सीसीटीवी के आधार पर पुलिस को मिली सफलता

प्राचीन पथवारी मंदिर से हुई चोरी का खुलासा, सीसीटीवी के आधार पर पुलिस को मिली सफलता

by admin

शमशाबाद। शमशाबाद पुलिस द्वारा पथवारी मंदिर से चोरी गए प्रतिमा के सोने चांदी के आभूषण का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। पुलिस द्वारा चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर आभूषणों को बरामद कर लिया गया है।

एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार व सीओ फतेहाबाद प्रभात कुमार ने थाना शमसाबाद में हुई प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से पुलिस द्वारा चोर की पहचान की गई। चोर ने रात्रि 2:30 बजे चोरी की वारदात को अंजाम दिया और मंदिर के पास स्थित कब्रिस्तान में होकर वह आसानी से घटना को अंजाम देकर निकल गया। मुखबिर की सूचना पर शमशाबाद पुलिस टीम ने पथवारी मंदिर में चोरी करने वाले चोर को आगरा रोड स्थित पहलवान ढाबे से दबोच लिया। पूछताछ करने पर चोर की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए हुए सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं और पकड़े गए चोर करन शाक्य पुत्र विमल शाक्य निवासी मोहल्ला हरसहाय खिड़की शमसाबाद को जेल भेज दिया है।

खुलासा करने पर पुलिस टीम को ईनाम की घोषणा

प्राचीन पथवारी मंदिर पर हुई चोरी का शमशाबाद पुलिस द्वारा 24 घंटे में खुलासा करने पर एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने पुलिस टीम को ₹10 हज़ार के ईनाम की घोषणा की है। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष शमसाबाद अरविंद कुमार निर्वाल, एसआई राजकुमार बालियान, एसआई राहुल कटियार, एएसआई जितेंद्र पाल राजोरिया, सिपाही अनीश कुमार, झूलेन्द्र कुमार शामिल थे।

क्षेत्रीय लोगों ने की पुलिस की सराहना

शमसाबाद के प्राचीन पथवारी मंदिर से क्षेत्र के लोगों की आस्था जुड़ी हुई थी। चोरी की घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त था। पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करने पर क्षेत्रीय निवासी पवन गुप्ता, शिब्बो राठौर, डिंपी गुप्ता, मोहन गुप्ता, सुभाष गुप्ता, अजय गुप्ता आदि लोगों ने पुलिस की सराहना की है।

Related Articles

Leave a Comment