Home » करंट से युवक की मौत पर ग्रामीणों ने शव रखकर किया जाम लगाने का प्रयास

करंट से युवक की मौत पर ग्रामीणों ने शव रखकर किया जाम लगाने का प्रयास

by admin

फतेहाबाद। बासोनी में विद्युत पोल पर काम करते समय करंट लगने से फतेहाबाद के युवक की मौत के बाद गुरूवार को जब उसका शव पीएम के बाद गांव आया तो उत्तेजित ग्रामीणों ने शव को फतेहाबाद आगरा रोड़ पर रखकर जाम लगाने का प्रयास किया। मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए डौकी, शमशाबाद एवं फतेहाबाद का फोर्स मौके पर पहुंच गया। उत्तेजित ग्रामीण उक्त ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही और मुआवजे की मांग कर रहे थे। बाद में एसडीएम अब्दुल बासित ने 30 हज़ार रूपये की तात्कालिक सहायता के साथ मुख्यमंत्री राहत कोष व विद्युत विभाग से मुआवजे का आश्वासन दिया उसके बाद बमुश्किल ग्रामीण माने और शव को गांव ले गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के ग्राम अहीरपुरा निवासी रामसेवक 25 वर्ष पुत्र नेपाल सिंह अपने भाई मुकेश के साथ बासोनी में ठेकेदार के अधीन विद्युत पोलों पर काम कर रहे थे। बुधवार को काम करते समय अचानक विद्युत सप्लाई शुरू हो गयी जिससे रामसेवक की मौके पर ही करंट लगने से मौत हो गयी। पीएम के बाद जब गुरूवार को उसका शव आगरा से गांव लाया गया तो आगरा फतेहाबाद मार्ग पर पहले से मौजूद ग्रामीणों तथा उसके परिजनों ने शव को रखकर जाम लगाने का प्रयास किया। ग्रामीण मुआवजे तथा ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही की मांग कर रहे थे।

मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए डौकी, शमशाबाद एवं फतेहाबाद का फोर्स मौके पर पहुंच गया। एसडीएम फतेहाबाद अब्दुल ‌बासित ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को मुआवजे का आश्वासन तथा 30 हज़ार रूपये की तात्कालिक सहायता कर जाम खुलवाया। बाद में बड़ी मुश्किल से ग्रामीण माने और शव को लेकर गांव गए।

Related Articles

Leave a Comment