Home » 150 वर्ष पुराने प्राचीन मंदिर को तोड़ने का वीडियो आया सामने, हिंदूवादी संगठन में आक्रोश

150 वर्ष पुराने प्राचीन मंदिर को तोड़ने का वीडियो आया सामने, हिंदूवादी संगठन में आक्रोश

by pawan sharma

आगरा। हरीपर्वत थाना क्षेत्र के टीला माईथान में डेढ़ सौ वर्ष पुराने प्राचीन मंदिर को तोड़ने का लाइव वीडियो सामने आया है जो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद से क्षेत्रीय लोगों ने दबंगो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंदिर तोड़े जाने का वीडियो वायरल होने से मामले ने तूल पकड़ने लगा है।

मंदिर तोड़े जाने की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुँच गए। इस वीडियो के वायरल होने और हिंदूवादी संगठनों के पहुँचने की सूचना ने पुलिस प्रशासन के भी हाथ पांव फुला दिए है।

इस वीडियो के वायरल होने पर कोई संक्षम अधिकारी के न पहुँचने से लोगो का आक्रोश फुट गया और लोगों ने मिलकर मंदिर तोड़ने वालो से खुद ही मोर्चा लेना शुरु कर दिया तो राष्ट्रीय बजरंग दल के गोविंद पराशर अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए।

इस मंदिर को तुड़वाने में अनीता गुप्ता नाम की महिला का नाम सामने आया है जो इस मंदिर को अपनी जगह पर बना हुआ बताती है और कहती है कि मैं इस मंदिर को तोड़कर अपनी जगह कब्जा करूंगी।

रविवार 7 अक्टूबर 2018 को भी इस मंदिर को लेकर विवाद रहा था जोकि सिटी मजिस्ट्रेट और क्षेत्र अधिकारी हरी पर्वत द्वारा सुलझा दिया गया था लेकिन आज फिर इस मंदिर में तोड़फोड़ हुई और क्षेत्रीय जनता ने जमकर प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जो महिला मंदिर तोड़ने का विरोध कर रही थी उन्ही पर घटिया चौकी इंचार्ज अशोक कुमार ने लाठी डंडों की बरसात कर दी।

राष्ट्रीय बजरंग दल के गोविंद पराशर ने साफ कहा कि आरोपी महिला ने नगर निगम से गलत तरीके से अपने पक्ष में लिखवाया है। अगर यह मंदिर तोड़ा गया तो उग्र आंदोलन होगा। जिसकी जिम्मेदारी निगम, पुलिस और जिला प्रशासन की होगी।

Related Articles

Leave a Comment