Home » शमशाबाद में क्षमावाणी पर्व पर निकाली गई शोभायात्रा

शमशाबाद में क्षमावाणी पर्व पर निकाली गई शोभायात्रा

by pawan sharma

शमशाबाद । दिगम्बर जैन समाज के दसलक्षण पर्यूषण पर्व की समाप्ति के पश्चात जैन समाज के लोगों ने क्षमावाणी पर्व के मौके पर कस्बा शमशाबाद में एक शोभायात्रा निकाली। शोभा यात्रा में जैन समाज के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान जैन समाज के लोगों का कहना था कि पर्यूषण पर्व की समाप्ति के बाद क्षमावाणी पर्व मनाया जाता है इस दौरान सभी लोग एक दूसरे से क्षमा याचना करते हैं।

शमशाबाद में शोभायात्रा शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से शुरू होकर पथवारी मंदिर, आगरा रोड, गांधी चौराहा, फतेहाबाद रोड होते हुए कमला पैलेस पर जाकर समाप्त हुई। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गई। इस दौरान जैन समाज के लोगों में खासा उत्साह नजर आया।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्पेक्टर शमशाबाद अजय कुमार कोर्ट के साथ मौजूद रहे। शोभायात्रा में जैन समाज के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन, माता प्रसाद भंडारी, चिरंजी लाल जैन, रोशन लाल, प्रेमचंद जैन, डॉ. भूपेंद्र जैन कपूरचंद जैन, ओमप्रकाश जैन, भूपेश जैन के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment