Home » NHAI के खिलाफ़ हुआ प्रदर्शन, दी आंदोलन की चेतावनी

NHAI के खिलाफ़ हुआ प्रदर्शन, दी आंदोलन की चेतावनी

by admin

आगरा। दरअसल एनएचएआई फिरोजाबाद रोड पर स्थित ट्रांस यमुना फेस वन एवं फेस 2 को आपस में मिलाने वाले कट को बंद करने जा रही है जिससे कट की वजह से हो रही दुर्घटनाओं में कमी आ सके। एनएचएआई के इस कदम से आसपास के लोगों में बहुत ही रोष है।

उनका कहना है गोयल चौराहा वाला कट ट्रांस यमुना फेस वन एवं फेस-2 की हार्ट लाइन है। अगर इसको बंद कर दिया गया तो यहां के व्यापार एवं तमाम राहगीरों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसी को लेकर ट्रांस यमुना फेस 1 और फेस टू के प्रबुद्धजनों ने आज एक मीटिंग का आयोजन किया।

मीटिंग में मौजूद डॉ अरविंद यादव, डॉ मुकेश गोयल एवं डॉ आर एस कपूर आदि ने बताया कि यह कट बंद होने से व्यापार को ही नहीं बल्कि यहां से गुजरने वाले राहगीरों बच्चों एवं महिलाओं को भी बड़ी परेशानी होगी। उन्होंने बताया हम एनएचएआई के अधिकारियों से बात कर रहे हैं और सरकार से भी मांग कर रहे हैं कि यह कट बंद न किया जाए। अगर किसी भी स्थिति में ऐसा नहीं हो सकता तो यहां पर एक अंडरपास की व्यवस्था की जाए जिससे लोगों का आवागमन आसानी से हो सके।

समाजसेवी मनोज अग्रवाल ने बताया अगर प्रशासन ने हमारी मांगे नहीं मानी तो हमारा आंदोलन उग्र हो जाएगा और किसी भी रूप में हम अपनी मांग मनवा कर रहेंगे। धरने प्रदर्शन में डॉ अरविंद यादव, डॉ मुकेश गोयल, डॉ आर एस कपूर, लल्लू सिकरवार, मिनेश गर्ग एवं आसपास के तमाम प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment