Home » आगरा के समस्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने दिया विशाल धरना

आगरा के समस्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने दिया विशाल धरना

by admin

आगरा। प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो की दीर्घकाल से लंबित मांगों समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद आगरा मंडल का मंडलीय विशाल धरना प्रदर्शन संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय शिक्षा भवन पर हुआ।

धरने को संबोधित करते हुए डॉ बी पी सारस्वत व एसएस कुलश्रेष्ठ ने कहा कि वर्तमान सरकार से कई बार बात हुई है किंतु परिणाम शून्य रहा है जिसके कारण प्रदेश के प्रधानाचार्य अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।

प्रांतीय मंत्री मुकेश शर्मा व प्रांतीय महामंत्री राम लखन यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार के उपेक्षा पूर्ण रवैया से आहत होकर प्रदेश के प्रधानाचार्य को आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए विवश होना पड़ रहा है। धरने के संयोजक डॉ मोहम्मद जमीर ने कहा कि प्रांतीय आह्वान पर उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद ने 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र की मांगे नहीं मानी गई तो गंभीर परिणाम होंगे।

धरने के समापन पर मंडलीय उप शिक्षा निदेशक जितेंद्र कुमार मलिक व जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह ने कहा कि मांगपत्र को मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश को भेज दिया जाएगा। आश्वासन दिया कि प्रधानाचार्यों की समस्या का निस्तारण किया जाएगा।

धरने में प्रमुख रूप से डॉ बीपी सारस्वत, जिलामंत्री एसएस कुलश्रेष्ठ, प्रांतीय मंत्री मुकेश शर्मा प्रांतीय महामंत्री राम लखन यादव, संयोजक डॉ मोहम्मद जमीर, कार्यकारिणी अध्यक्ष अतुल जैन, सह संयोजक अरविंद चाहर, मंडल के जिलाअध्यक्ष व जिला मंत्री उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment