Home » रोमांच के सफर निकले प्रतिभागी यहाँ आकर फंसे, फिर किया ये काम

रोमांच के सफर निकले प्रतिभागी यहाँ आकर फंसे, फिर किया ये काम

by admin

आगरा। मोटर स्पोर्ट क्लब की ओर से आयोजित कार रैली प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी रोमांच देखने को मिला। दूसरे दिन ताज कार रैली की सुरुआत प्रातः 6:00 बजे होटल क्लार्क शीराज से हुई। कार रैली एम0जी0 रोड, मदिया कटरा, पदम प्राइड, बोदला-सिकन्दरा रोड, साइट-सी, मथुरा रोड होती हुई अछनेरा पहुँची। अछनेरा होते हुए कार रैली फतेहपुर सीकरी, भरतपुर से धौलपुर पहुँची और फिर  सायं 6:00 बजे वापिस आगरा आ गयी।

दूसरे दिन की कार रैली में आॅफ रोडिंग ज्यादा थी। प्रतिभागियों को गाड़ियाँ कच्चे-पक्के मिश्रित मार्ग पर चलानी पड़ी लेकिन इसके बावजूद प्रतिभागियों का उत्साह कम नजर नहीं आया बल्कि सभी प्रतिभागियों ने इसका भरपूर आनंद भी उठाया। प्रतिभागियों का कहना था कि कार चलाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन यह सफ़र रोमांच से भरपूर था।

दूसरे दिन में रैली ने 300 किमी0 का सफर तय किया। रैली में कई बार कुछ गाड़ियां मिट्टी में फंसी किन्तु ड्राईवरों ने आपसी सहयोग का परिचय देते हुए फंसी हुई गाड़ियों को पुनः निकाला और रैली में पुनः समायोजित किया। इस रोमांच भरी प्रतियोगिता के दूसरे दिन विजेता दीपक सचदेवा और जपियोत सिंह ढ़ीगरा रहे।

अब तक रैली के विजेता जो कि 2-2 की जोड़ियों में थे, इस प्रकार हैंः-

प्रथम स्थान पर – दीपक सचदेवा व जपियोत सिंह ढ़ीगरा
द्वितीय स्थान पर – अंशुल अग्रवाल व रुचि गुप्ता
तृतीय स्थान पर – जय कुमार व नीरव मेहता

तीसरे दिन की कार रैली प्रतियोगिता रविवार सुबह  6:00 बजे प्रारंभ होकर फतेहाबाद, जरार, बाह होती हुई वापिस आगरा स्थित जीत सिंह स्टेडियम में सायं 6:00 बजे तक पहुंचेगी। रैली का पुरुस्कार वितरण रात्रि 8:00 बजे ”होटल क्लार्क शीराज“ पर किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Comment