Home » आदेशों को धज्जियां उड़ा कबाड़ के गोदाम में जलाया जा रहा है प्लास्टिक कचरा

आदेशों को धज्जियां उड़ा कबाड़ के गोदाम में जलाया जा रहा है प्लास्टिक कचरा

by pawan sharma

आगरा। एसएसपी अमित पाठक लगाता शहर के प्रदूषित होते जा रहे पर्यावरण को लेकर गंभीर है और इसके लिए लोगों को जागरूक करने के साथ साथ खुले में कूड़ा न जलाने की अपील कर रहे है। हाल ही में फतेहाबाद रोड पर एसएसपी ने कई दुकानदारों के खुले में कूड़ा जलाने को लेकर चालान किए थे लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।

थाना ताजगंज क्षेत्र के फतेहाबाद रोड स्थित गांव तोरा के कैलाश कुंज में कबाड़ के दर्जनों अवैध गोदाम है। गोदाम में रोजाना प्लास्टिक और तार को अवैध रूप से जलाया जाता है। उससे उठने वाले धुएं से शहर के पर्यावरण के साथ शहर के लोगों को नुकसान हो रहा है लेकिन ऐसे लोगों पर कोई कार्यवाही न होने से ऐसे उनके हौंसले बुलंद हो रहे है।

सोमवार सुबह भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। एसएसपी के आदेश को हवा में उड़ाते हुए कबाड़ गोदाम मालिक बिजली के तार और जूते के सोल जला रहे है। इससे साफ है कि कहीं ना कहीं एसएससी अमित पाठक के आदेश को ठेंगा दिखाया जा रहा है।

इस समस्या से निजात पाने के लिए ग्रामीणों और कॉलोनी वासियों ने जिलाधिकारी आगरा और एसएसपी आगरा को प्राथना पत्र देते हुए तीन गोदामों को बंद कराने के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया है लेकिन अभी तक उन गोदाम पर कोई कार्रवाई नही हुई है जिसके कारण ग्रामीणों और कॉलोनी वाशिन्दों में आक्रोश पनप रहा है।

बीते साल इसी तरह आग जलाने से तीन गोदाम और एक मैरिज होम आग लग गयी थी और वो जलकर राख हो गए थे। आधा दर्जन दमकलो ने आग पर काबू पाया था लेकिन उसके बाद भी ना तो नगर निगम और ना ही पुलिस ने कोई कार्रवाई की। ऐसे अवैध गोदामो पर कोई कार्यवाही ना होने से अवैध रूप से चल रहे कबाड़ का कारोबार करने वालों के हौसले आज भी बुलंद है। अब देखना होगा क्या पुलिस और नगर निगम इस पर कोई कार्रवाई करता है या नहीं

Related Articles

Leave a Comment