Home » एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी, स्वास्थ्य विभाग में यही हाल

एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी, स्वास्थ्य विभाग में यही हाल

by admin

आगरा। योगी और मोदी सरकार देश प्रदेश के चिकित्सा ढांचे को दुरुस्त करने में लगे हुए है जिससे हर गरीब का बेहतर इलाज हो सके लेकिन सरकरी चिकित्सक सरकार की इस मंशा को पलीता लगा रहे हैं। जिसका जीता जगता उदाहरण खेरागढ का स्वास्थ्य केन्द्र है। जो इन दिनों बदहाल चल रहा है।

स्वास्थ्य केंद्र पर न तो चिकित्सक ही समय से पहुँचते हैं और कर्मचारियों ने तो हद ही कर रखी है। स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक नहीं हैं तो मरीजों के साथ कर्मचारी दुर्व्यवहार करने में कोई कोर कसर नही छोड़ते है।

मंगलवार को आये तूफान में कई लोग चपेट में आये थे और उन्हें प्राथमिक चिकित्सा की जरुरत थी। ऐसे में इस स्वास्थ केंद्र का हाल जानने के लिए बुधवार सुबह हमारी टीम स्वास्थ्य केन्द्र पहुँची।

स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजों की भरमार थी लेकिन इनको इलाज देने वाले चिकित्सक खुद ही गायब थे। इस स्वास्थ केंद्र की जिम्मेदारी जिसके कंधो पर थी वो अधीक्षक खुद गायब मिले। बायोमैट्रिक मशीन खराब पड़ी है और xray रूम पर ताला लटक रहा था। निरीक्षण के दौरान दो चिकित्सक स्वास्थ केंद्र पर पहुँच गए और मीडिया की कवरेज देख तुरन्त अपने कार्य में लग गए।

उनका कहना था कि स्वास्थ्य अधीक्षक छुट्टी पर है। ग्रामीण नरेश कुामर ने बताया कि केन्द्र पर एक्सरा कराने आया था। जहां पर एक्सरा कर्मचारी मरीजों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। वहीं खानपुर की भावना ने बताया कि वह इलाज कराने आयी है जिसकी जांच रिपोर्ट के लिये निजी लैब के लिये लिख दिया है। रैबीज के इंजेक्शन भी मरीजों को नहीं दिये जा रहे हैं।

ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगते हैं। स्वास्थ्य केन्द्र की बायोमैट्रिक मशीन भी खराब थी जो कि शासन ने डॉक्टरों व कर्मचारियों की उपस्थिति की मॉनिटरिंग के लिये लगाई है।

Related Articles

Leave a Comment