Home » ड्राइंग से घुमंतु पाठशाला ने दिया स्वच्छता का सन्देश

ड्राइंग से घुमंतु पाठशाला ने दिया स्वच्छता का सन्देश

by pawan sharma

आगरा। शहर को साफ सुथरा रखने की कवायदें नगर निगम के साथ-साथ तमाम एनजीओ भी कर रही हैं लेकिन छात्र भी इस अभियान से जुड़े, इसके लिए भी प्रशासन प्रयासरत है। ऐसा ही कुछ नजारा कारगिल पेट्रोल पंप स्थित आराधना भवन पर देखने को मिला। अराधना संस्था की ओर से घुमंतू परिवार के बच्चों को शिक्षित बनाया जा रहा है।

इस अवसर पर संस्था की ओर से एक ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस ड्राइंग कंपटीशन में घुमंतू परिवार के बच्चों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा और विभिन्न प्रकार की आकृतियां बना अपनी प्रतिभा को सभी के सामने रखा। इस अवसर पर नगर आयुक्त अरुण प्रकाश मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे जिन्होंने बच्चों की ओर से ड्राइंगशीट पर आकृति से दिया स्वछता का सन्देश की सराहना की।

उनका कहना था कि अराधना संस्था घुमंतू परिवार के बच्चों को शिक्षित कर नया अध्याय लिख रही है और इन बच्चों ने स्वच्छता का जो संदेश अपनी इस पेंटिंग में दिया है वह अद्भुत है। इस दौरान नगर आयुक्त अरुण प्रकाश ने संस्था के इस प्रयास की सराहना की। उनका कहना था कि शहर को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ घुमंतु परिवार के बच्चों को शिक्षित बनाकर यह संस्था संस्था देश के भविष्य को संवार रही है।

Related Articles

Leave a Comment