Home » नौनिहालों की शिक्षा में आर्थिक कमी न आए आड़े इसलिए इस संस्था ने उठाया ये कदम

नौनिहालों की शिक्षा में आर्थिक कमी न आए आड़े इसलिए इस संस्था ने उठाया ये कदम

by pawan sharma

आर्थिक कमजोरी कही शहर के नौनिहालों को शिक्षा से वंचित न कर दे इसलिए सेवा आगरा ने एक बार फिर छात्रवृति वितरण समारोह का आयोजन किया गया। सुल्तानगंज पुलिया पर स्थित गणेश बैंकट हॉल में आयोजित छात्रवृति वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी समीर चतुर्वेदी मौजूद रहे। संस्था के संस्थापक मुरारीलाल गोयल ने मुख्य अतिथि समीर चतुर्वेदी के साथ दो दर्जन से अधिक छात्रों को पढ़ाई सुचारू रखने के लिए छात्रवृति के चेक वितरित किये। पढ़ाई से संबंधित खर्चे के लिए छात्रवृति पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी तो वही उनके अभिभवकों ने इसके लिए शुक्रिया अदा किया।


छात्रवृति पाने वाले बच्चों के अभिभवकों का कहना था कि महंगाई के दौर में आज गरीब परिवार के लोग अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा नही दिला पाते है लेकिन सेवा आगरा के संस्थापक मुरारीलाल गोयल के कारण बहुत से छात्र आज बेहतर शिक्षा पा रहे है।


सेवा आगरा के संस्थापक मुरारीलाल गोयल ने बताया कि शिशु ज्ञान मंदिर सुल्तानगंज पुलिया में अध्ययनरत कक्षा 2 से कक्षा 8 तक के करीब दो दर्जन से अधिक गरीब बच्चों को छात्रवृत्ति दी गयी है। अगर देश का नोनिहल शिक्षा से वंचित रहा तो देश का विकास कैसे होगा और आर्थिक कमजोरी बच्चों को शिक्षा से वंचित नही रख सकती है।


सेवा आगरा की संस्थापिका सुमन गोयल का कहना था कि दान से सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है लेकिन संस्था छात्रवृति देकर गरीब बच्चों को शिक्षा का अधिकार दिलाने का प्रयास कर रही है संस्था का यह प्रयास युही जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Comment