Home » ताज के अंदर अवैध वसूली, रत्न दिखाने के दाम

ताज के अंदर अवैध वसूली, रत्न दिखाने के दाम

by pawan sharma

आगरा। ताजमहल पर प्रवेश के पहले लपके और अंदर आने के बाद जूते रखने और दूसरे बहानो से वसूली की बात आये दिन सामने आती रहती है।सुप्रीम कोर्ट कई बार सरकारों को चेतावनी दे चुका है और स्वयं सूबे के मुख्यमंत्री ताजमहल पर लपका पद्दति पर रोक लगाने की बात कह चुके हैं। इसके बावजूद ताजमहल की सुरक्षा और व्यवस्था सम्भालने वाले विभागों में मतभेद लगातार सामने आ रहे हैं।

मामला ताजमहल परिसर का है,यहां व्यवस्था में तैनात पुरातत्व विभाग के कर्मचारी द्वारा शाहजहां और मुमताज की कब्र पर बनी दीवारों जड़े रत्नों को टार्च से दिखाकर पर्यटकों से वसूली करने का मामला सामने आया है।

सबसे खास बात यह है कि वीडियो फुटेज यहां लगे सीसीटीवी कैमरे का है। इस कैमरे की कमान सीआईएसएफ के हाथ मे रहती है। ऐसे में ताजमहल की व्यवस्था में लगा पुरातत्व विभाग वसूली के घेरे में आ रहा है तो साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदार सीआईएसएफ की चूक भी सामने आ रही है।

सूत्रों की मानें तो वीडियो द्वेष वंश सीआईएसएफ के किसी व्यक्ति द्वारा मीडिया तक पहुंचे हैं। पर मीडिया तक पहुंचे वीडियो कब के हैं, यह जांच का विषय है। मीडिया से फुटेज लेकर आगे की जांच और कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment